बिहार में एसटीईटी का परिणाम जारी, 70 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण

पटना, 18 नवंबर . बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने ‘बिहार एसटीईटी-2024’ का सोमवार को परिणाम जारी कर दिया. इस परीक्षा में कुल 70.25 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं.

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि पेपर एक यानी कक्षा 9वीं से 10वीं के शिक्षक के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा में कुल 73.77 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि, पेपर दो का पास प्रतिशत 64.44 प्रतिशत है. एसटीईटी पेपर-एक में 26,19,111 परीक्षार्थी बैठे, जिसमें 19,46,97 पास हुए. जबकि, पेपर-2 में 1,59,911 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 1,03,50 पास हुए.

उन्होंने बताया कि पेपर एक 15 विषय और पेपर दो 29 विषयों के लिए हुई थी. बिहार बोर्ड एसटीईटी-2024 में कुल 5,96,931 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पेपर-1 की विभिन्न विषयों की परीक्षा में 3,59,489 तो सेकेंड पेपर की परीक्षा में 2,37,442 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. बिहार बोर्ड ने परीक्षा का आयोजन 18 मई से 29 मई के बीच ऑनलाइन मोड में किया था. वहीं, सेकेंड पेपर की परीक्षा 11 जून से 20 जून के बीच हुई थी.

बिहार एसटीईटी अहर्ता परीक्षा है. इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) से राज्य में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं. यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है. पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी.

एमएनपी/एबीएम