नई दिल्ली, 18 नवंबर . दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को से बात की. उन्होंने कांग्रेस द्वारा दिल्ली में न्याय यात्रा, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर अरविंद केजरीवाल के बयान सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.
आम आदमी पार्टी के साथ क्या कांग्रेस का गठबंधन होगा? इस सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि आप के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई समझौता नहीं होगा.
अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि यह चुनाव धर्म युद्ध होगा. इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि तीन चुनाव वह जीत चुके हैं और दिल्ली की जनता को ठग चुके हैं. धर्म युद्ध के नाम पर वह दिल्ली की जनता को फिर से झुनझुना दे रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि अब यह काम करने वाला नहीं है.
दिल्ली में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि न्याय यात्रा को जनता की ओर से भरपूर समर्थन मिल रहा है. आज न्याय यात्रा का पड़ाव शाहदरा आ गया है. 8 दिन की इस यात्रा में दिल्ली की जनता ने हमें एक चीज का एहसास कराया कि उनसे वादे तो बहुत किए गए, लेकिन वादों के बदले में उन्हें सिर्फ झुनझुना मिला.
इसी तरह की दिल्ली की जनता से अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. लेकिन आज उनके मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जेल जा रहे हैं. बुजुर्गों को पेंशन, राशन, फ्री पानी, बिजली हाफ के मुद्दे पर सिर्फ दिल्ली के लोगों को झुनझुना मिला है. दिल्ली की जनता को हम बता रहे हैं कि अगर उन्हें बीते 10 साल में कुछ मिला है, तो सिर्फ झुनझुना.
–
डीकेएम/