सीडीसी ने ऑर्गेनिक गाजर से जुड़े ई कोली बैक्टीरिया के बारे में जारी की चेतावनी

लॉस एंजेल्स, 18 नवंबर . अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने ऑर्गेनिक गाजर से जुड़े ई कोली बैक्टीरिया के बारे में चेतावनी जारी की है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, अमेरिका के 18 राज्यों में कम से कम 39 लोगों के इस बीमारी से संक्रमित होने की सूचना मिली है. इनमें से 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने कहा, ”बीमार लोगों से बातचीत और ट्रेसबैक निष्कर्षों से पता चलता है कि ग्रिमवे फार्म्स द्वारा बेची जाने वाली ऑर्गेनिक बड़ी और छोटी गाजरें लोगों को बीमार कर रही हैं.”

कैलिफोर्निया में स्थित ग्रिमवे फार्म्स ने शनिवार को ऑर्गेनिक छोटी और बड़ी गाजर के कई आकार और ब्रांड वापस मंगाए हैं.

सीडीसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि वह वापस मंगाई गई किसी भी ऑर्गेनिक गाजर को न खाएं और उन वस्तुओं और सतहों को गर्म, साबुन वाले पानी या डिशवॉशर से धोएं जो वापस मंगाई गई ऑर्गेनिक गाजर को छू सकती हैं.

ई कोली बैक्टीरिया लोगों और जानवरों की आंतों के अलावा कई जगहों पर पाया जाता है. वैसे तो ज्‍यादातर ई कोली बैक्टीरिया हानिकारक नहीं होते. लेकिन, वहीं यह कुछ लोगों को बीमार कर सकते हैं.

ई कोली से संक्रमित लोगों को पेट में गंभीर ऐंठन, दस्त और उल्टी जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. यह आमतौर पर पांच से सात दिनों के बाद बिना उपचार के ठीक हो जाते हैं. कुछ लोगों को इसमें किडनी की गंभीर समस्या हो सकती है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ सकती है.

एमकेएस/जीकेटी