महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने जापान को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

राजगीर (बिहार), 17 नवंबर . भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में जापान को 3-0 से हरा दिया. गत चैंपियन टीम ने एक भी अंक गंवाए बिना तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और 19 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ अपना मुकाबला तय कर लिया जो तालिका में चौथे स्थान पर रहा है.

जापान ने खेल के पहले हाफ में शानदार डिफेंस का प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हाफ में नवनीत कौर (37वें मिनट) और दीपिका (47वें मिनट और 48वें मिनट) के गोलों ने भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. यह भारत का आखिरी लीग राउंड मुकाबला था. पांच मैचों में पांच जीत के साथ भारत सबसे ज्यादा अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है.

भारत ने खेल की शुरुआत धीमी की और जापान की आक्रमण पंक्ति को लगातार पीछे रहने पर मजबूर किया. जापान के हाफ में गेंद पर भारत का कब्जा ज्यादा रहा. भारत को पहला बड़ा मौका तब मिला जब पहले क्वार्टर की समाप्ति से छह मिनट पहले दीपिका ने सर्कल के अंदर जापान के फाउल कराया और भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि यह गोल में नहीं बदल सका.

जापान ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत ज्यादा बॉल कंट्रोल के साथ की और भारत के शूटिंग सर्कल में घुसने की कोशिश की, लेकिन रक्षा पंक्ति को भेदने में असफल रहा. दोनों टीमों ने सर्कल में जगह बनाने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन गोल करने का कोई मौका नहीं बना पाए. कुछ मौके बने जरूर लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली.

जापानी डिफेंस ने कई बार नजदीकी बचाव किया. जैसे-जैसे हाफ खत्म होने की तरफ बढ़ने लगा, जापान ने पहल की और भारत को शूटिंग सर्कल में वापस धकेल दिया, लेकिन भारतीय डिफेंस ने मजबूती से पकड़ बनाए रखी और स्कोर 0-0 ही रहा.

पहले हाफ में कोई गोल नहीं आया लेकिन दूसरे हाफ में भारत ने तीन गोल किए. इसके बाद भारत ने मैच पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया और ग्रुप चरण में अजेय रहना सुनिश्चित किया.

एएमजे/एकेजे