कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का सम्मान नहीं किया : प्रसाद लाड

मुंबई, 17 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रसाद लाड ने रविवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता नितिन राउत के दर्द पर अपनी राय जाहिर की. राउत ने अपने बयान में कहा था कि जय भीम कहने की वजह से कांग्रेस ने उनको कैबिनेट में जगह नहीं दी थी.

भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने से बातचीत में कहा कि इससे एक बात फिर से साफ हुई है कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का सम्मान नहीं किया है. अगर किसी ने दोनों का अपमान करने का काम किया है तो वो कांग्रेस ने ही किया है.

उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए पूछा कि नितिन राउत कांग्रेस के बहुत बड़े नेता हैं और अगर वो ऐसी बात करते हैं तो राहुल गांधी जो लोगों के बीच संविधान की राजनीति करते हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या राहुल गांधी राउत से पूछेंगे कि ये आरोप सच है कि नहीं?

भाजपा नेता ने आगे कहा कि जिस तरीके से बौद्ध समाज के लोगों और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को मानने वाले लोगों का अपमान किया गया है मैं उसकी निंदा करता हूं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोगों के सामने सच आया है, अब लोग कांग्रेस को उसकी जगह बताएंगे.

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता नितिन राउत ने अपनी पार्टी के खिलाफ बड़ा कि जय भीम बोलने की वजह से उनको महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह नहीं दी गई थी और मंत्री लिस्ट से उनका नाम काटा गया था. उनके इस बयान के बाद से महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गई है. भाजपा कांग्रेस को दलित विरोधी बता रही है.

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

एससीएच/केआर