महाराष्ट्र चुनाव : केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा पर्यवेक्षकों और विधानसभा समन्वयकों के साथ की बैठक

अमरावती (महाराष्ट्र), 16 नवंबर . महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को यहां लोकसभा पर्यवेक्षकों और विधानसभा समन्वयकों के साथ चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.

के.सी. वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अमरावती में लोकसभा पर्यवेक्षकों और विधानसभा समन्वयकों के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. जमीनी स्तर से आ रही जानकारी बेहद उत्साहजनक है और हमारे पक्ष में हैं. एमवीए (महा विकास अघाड़ी) महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाएगी.”

राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी एमवीए मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमरावती में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकारें गिराई जा सकती हैं, जैसा कि महाराष्ट्र में किया गया. संविधान से ही हमें सिर उठाकर सम्मान के साथ जीने की शक्ति मिलती है. महाराष्ट्र की जनता संविधान पर आक्रमण करने वालों को करारा जवाब देगी.

राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन है और दूसरी तरफ बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है. हम कहते हैं कि देश संविधान से चलना चाहिए. प्रधानमंत्री कहते हैं कि संविधान एक कोरी किताब है. इसमें कुछ भी नहीं लिखा है. यह पुस्तक केवल संघ कार्यकर्ताओं के लिए खाली है. हमारे लिए संविधान देश का डीएनए है. इसमें अंबेडकर, फुले, शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, बुद्ध, नारायण गुरु, बसवन्ना, महात्मा गांधी के विचार शामिल हैं. यह हमारे लिए कोई नई किताब नहीं है. अगर आप इस पुस्तक को बचाना चाहते हैं, तो महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवारों को चुनें.

एकेएस/एकेजे