जमुई, 15 नवंबर . बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार की धरती पर जनजातीय गौरव दिवस में शामिल होने को ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण करार दिया.
विजय कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री की ओर से की गई ऐतिहासिक घोषणाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन घोषणाओं से आदिवासी समाज को गौरव और सम्मान मिलेगा, जो लंबे समय से उपेक्षित था. आज बिहार की धरती पर इतिहास रचा गया है. प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर आदिवासियों के समाज में बढ़ते सम्मान और उनके स्वाभिमान के लिए कई घोषणाएं की हैं. आज देश में हर व्यक्ति अपने समाज के साथ गर्व महसूस कर रहा है. प्रधानमंत्री ने जो योजनाएं शुरू की हैं, वे सिर्फ आदिवासियों के लिए ही नहीं, पूरे समाज के लिए विकास का मार्ग खोलेंगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कहना कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ पूरी तरह से सही साबित हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करते भी हैं. इन घोषणाओं के बाद आदिवासी समाज की स्थिति में सुधार होगा, और साथ ही बिहार का हर एक व्यक्ति गर्व महसूस करेगा कि वह भारतीय समाज का एक हिस्सा है.
उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा, “आपके पिता जी आजकल जो जेल जाते हैं, वह आपके ही कारण होते हैं. आप लोग जो भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति इकट्ठा कर रहे हैं, उस पर गंभीरता से विचार कीजिए. यह बहुत गंभीर मुद्दा है. आपको अपने चार्टर्ड विमान पर जन्मदिन मनाने की बजाय इस पर सोचना चाहिए.”
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि जो संपत्ति उन्होंने भ्रष्टाचार से जमा की है, उसका हिसाब जनता के सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा, “जब आप इन मामलों पर गंभीरता से विचार करेंगे, तभी सही दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. जनता के विश्वास का सम्मान करें और अपने दागदार इतिहास को साफ करने की दिशा में कदम उठाएं.”
–
पीएसके/एकेजे