मध्य प्रदेश: पीएम मोदी शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस समारोह में होंगे वर्चुअली शामिल, दो संग्रहालयों को राष्ट्र को करेंगे समर्पित

भोपाल, 14 नवंबर . मध्य प्रदेश में बिरसा मुंडा की जयंती को शुक्रवार को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. मुख्य समारोह शहडोल में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली शामिल होकर दो संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, जबलपुर के राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जनजाति कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह समेत जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग शामिल होंगे.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री शहडोल में जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विकास की अनेक सौगातें देंगे. इस दौरान 229.66 करोड़ रुपये की लागत के 76 विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा. समारोह में लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य गुदुम्ब, शैला, करमा, रीना की प्रस्तुतियां दी जाएगी. साथ ही समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

इसके अलावा राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सीएम मोहन यादव की उपस्थिति में धार के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस परिसर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा. कार्यक्रम में सिकल सेल उन्मूलन 2047 डाक टिकिट का विमोचन भी होगा. इस अवसर पर 334.36 करोड़ रुपये के लागत के 57 विकास कार्यों भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा.

एसएनपी/एफजेड