‘कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ’, जानिए ऐसा क्यों बोले अनुराग ठाकुर

रांची, 14 नवंबर . झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने ऐलान किया था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने पर सभी को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा, और इसमें अन्य लोगों के साथ घुसपैठियों को भी शामिल किया जाएगा. भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने उनके इस बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता. इससे एक बार फिर से कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है. कांग्रेस सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है. कांग्रेस के लोग हिंदुस्तान के लोगों का हक छीनना चाहते हैं. लेकिन, हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “झारखंड मुक्ति मोर्चा के शासनकाल में जिन लोगों ने आदिवासियों और यहां के मूल निवासियों की जमीन छीनी थी, उन लोगों को अब ये लोग सस्ता गैस सिलेंडर देने पर उतारू हो चुके हैं.”

भाजपा नेता ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हीं के इशारे पर गुलाम अहमद मीर ने इस तरह का ऐलान किया है. उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वे झारखंड के लोगों से क्या-क्या छीनेंगे. कांग्रेस के लोग झारखंड के लोगों के हितों पर कुठाराघात करने पर आमादा हो चुके हैं.

“यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले भी यहां कांग्रेस के लोगों ने आदिवासियों का हक छीना है. इन तमाम गतिविधियों से साफ जाहिर है कि कांग्रेस का हाथ घुसपैठियों के साथ है. कांग्रेस पहले भी गिरी थी और आज भी गिरी है. कांग्रेस हमेशा से ही तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है.”

उल्लेखनीय है कि जब कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के इस बयान का वीडियो सामने आया तो वह अपने बयान से पलट गए. मीर ने कहा कि उन्होंने अब तक इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

एसएचके/एकेजे