केदारनाथ, 14 नवंबर . केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है. इस सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गुरुवार को यहां पार्टी की जीत का दावा किया.
भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा के कुशासन से जनता परेशान है. बीते दो-तीन साल में केदारनाथ और चारधाम यात्रा को भाजपा ने बर्बाद किया है. वहां व्यापार घटा है और लोगों में इसे लेकर काफी नाराजगी है. स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति ठीक नहीं है. गौरीकुंड से लेकर ऊपर तक जो लोग छोटी-छोटी दुकानें लगाते थे, वे सभी परेशान हैं. वन विभाग द्वारा इन पर चालान किए गए हैं.”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केदारनाथ से भाजपा की प्रत्याशी पार्टी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. जब से वह अध्यक्ष बनी हैं, तब से महिला अपराध पर मौन रहती हैं. वह भाजपा संगठन को राज्य से ऊपर मानती हैं. उन्होंने कहा, “मैं जब अंकिता भंडारी के लिए न्याय यात्रा निकाल रहा था, तब वह मेरे पुतले जला रही थी. सोचने वाली बात यह है कि ऐसी महिला प्रत्याशी को कौन वोट देगा.”
करन माहरा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने क्षेत्र के विकास को लेकर और महिलाओं के हितों को लेकर कोई प्रयास नहीं किया है. यहां तक कि प्रदेश में महिला अपराधों में बढ़ोतरी के बावजूद वह चुप रही हैं और इस पर उन्होंने कभी कुछ नहीं बोला है. यहां के लोग सरकार से नाराज हैं और वे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे.
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. उत्तराखंड की यह हॉट सीट मानी जाती है. जहां भाजपा डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लेकर जनता से वोट करने की अपील कर रही है. वहीं, कांग्रेस सरकार की कमियों को जनता के सामने रख रही है.
–
डीकेएम/एकेजे