मुंबई, 14 नवंबर . शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग और हेलीकॉप्टर चेकिंग पर मचे बवाल को शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने सोची समझी चाल का नाम दिया है. उन्होंने ठाकरे पर प्रेशर टैक्टिक्स इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.
कायंदे ने से कहा कि यह उद्धव ठाकरे की एक प्रेशर टैक्टिक्स है. वह राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. एक सीएम रह चुके व्यक्ति का ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता है. इलेक्शन कमीशन के अधिकारी अपना काम कर रहे हैं. सड़क पर चलते हुए पुलिस लाइसेंस मांगती है. प्रदूषण कंट्रोल का सर्टिफिकेट मांगती है. ये रुटीन प्रोसीजर है. चुनाव में सभी के बैग चेक हुए हैं. यह लोगों के मन में दुविधा पैदा कर चुनाव आयोग के खिलाफ ऐसी बातें करना गलत है. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए. उद्धव ठाकरे ने विवादित बयान दिया था. कहा था कि ईसी के लोग पैरोल पर हैं.
संजय राउत के देवेंद्र फडणवीस के चेकिंग के वीडियो को टैक्टिक्स बताने पर उन्होंने कहा कि इस समय हर जगह चुनाव आयोग के लोग हैं. मेरा भी बैग चेक हुआ है. संजय राउत जैसे आदमी की बात पर वक्तव्य देना अकलमंदी नहीं है. वह कुछ भी कह सकते हैं.
नाना पटोले के बीजेपी के लिए अपशब्द पर उन्होंने कहा कि नाना पटोले अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. वह सीएम बनना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस और गठबंधन उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं कर रही तो वह ऐसी बातें कर रहे हैं.
आगे उन्होंने महाराष्ट्र की एक रैली में अमित शाह के बयान कि कोविड में उद्धव ठाकरे घर बैठे थे पर कहा कि वह कोविड में फेसबुक लाइव कर रहे थे, लेकिन उनके लोग घोटाले कर रहे थे. खिचड़ी घोटाला, बॉडी बैग घोटाला और कोविड में घर से बाहर न निकलने की बात तो वह खुद मानते हैं. हमारे शिवसेना के नेता जमीन पर जाकर फेस टु फेस काम करते हैं.
वहीं, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता द्वारा महाविकास अघाड़ी का समर्थन करने पर उन्होंने कहा, “देश में बांटो और राज करो की राजनीति महाविकास अघाड़ी करा रही है. क्या अब उद्धव ठाकरे मुसलमानों के वोट पर जीतेंगे? यह वोट जिहाद है.
–
पीएसएम/केआर