वक्फ संशोधन बिल पर अशोक गहलोत का बयान, ‘भाजपा की मंशा संसद में स्पष्ट होगी’

मुंबई, 13 नवंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व अशोक गहलोत महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार कर रहे है. इस बीच उन्होंने से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने महायुति सरकार पर निशाना साधा.

राहुल गांधी वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं. लेकिन भाजपा का कहना है कि इसमें संशोधन होकर रहेगा. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वो क्या कहते हैं, उनकी मंशा वो ही जानते हैं. जब संसद चलेगी, तब बिल पेश होगा तो पार्टियों का क्या स्टैंड रहता है, तब बात करेंगे कि वास्तव में इनकी मंशा क्या है. बिल को पहले जेपीसी को दिया गया था. अब क्या परिणाम हुए हैं, इसका संसद शुरू होने पर पता चल सकेगा.

लोकसभा चुनाव में महायुति को करारी हार मिली, उसके बाद तमाम लोक लुभावने वादे किए गए. महायुति लाड़ली बहना को तुरुप के इक्के की तरह इस्तेमाल कर रही है. क्या लगता है कि इससे कितना फायदा, किसे नुकसान होगा. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लाड़ली बहन के बहाने ये सोशल सिक्योरिटी की बात कर रहे हैं.

हमने यह सभी चीजें राजस्थान में पहले कर रखी हैं. जनता समझती है महाराष्ट्र में ढाई साल का शासन खरीद फरोख्त करके हुए है. सरकार गिराई गई, उसको प्रदेश भूला नहीं है. यहां भ्रष्टाचार बढ़ा है. इसलिए महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार आ रही है. ये चुनाव देश की दिशा और दशा तय करेगा.

स्मृति ईरानी का कहना है कि महाविकास अघाड़ी ने, कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए अपने समोसा कॉकस को भेजा है. इसी बात से पता लगता है कि कांग्रेस महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अस्त व्यस्त है. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समोसा कॉकस क्या होता है. इसलिए मैं कह रहा हूं कि भाजपा वाले खाली तुकबंदी करते हैं. जनता इन बातों को समझ चुकी है. इस बार कोई असर नहीं पड़ेगा. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. यह चुनाव देश की दिशा भी तय करेगा.

एफजेड/