यातायात माह : 12 दिन में 82 हजार से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई, 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का चालान

नोएडा, 13 नवंबर . गौतमबुद्धनगर में नवंबर का पूरा महीना यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान स्कूल-कॉलेज समेत आम जनता को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है और यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर भी चालान की कार्रवाई की जा रही है. 12 दिन में यातायात पुलिस ने 1 लाख से ज्यादा लोगों को जागरूक किया. 82,000 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई और 15 करोड़ रुपए से ज्यादा का चालान काटा गया है.

1 नवंबर को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 में दीप प्रज्वलित कर यातायात माह-2024 का शुभारंभ किया था. इसके बाद पूरे जनपद में विभिन्न स्कूल और कॉलेज, मुख्य चौराहों, ट्रांसपोर्ट यूनियनों, विभिन्न वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए 203 जागरूकता कार्यक्रम व कार्यशालाएं आयोजित की गई.

यातायात पुलिस ने लगभग 1 लाख 17 हजार 209 लोगों को जागरूक किया. पुलिस टीम ने विभिन्न एनजीओ की सहायता से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को पर्यावरण व यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई.

यातायात माह में स्कूल और कॉलेज में कुल 50 कार्यक्रम आयोजित किए गए. 40,348 छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया गया. विभिन्न स्थानों पर 153 कार्यशालाएं आयोजित की गई. कार्यशालाओं के माध्यम से लगभग 37,576 लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया.

पिछले यातायात माह नवंबर-2023 में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता वाहन पर शार्ट वीडियो बनाकर लगभग 39,285 लोगों को जागरूक किया गया. यातायात पुलिस ने 12 नवंबर तक भारी व हल्के वाहन चालकों के लिए विभिन्न थाना क्षेत्रों में पांच स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविरों का आयोजन किया.

यातायात पुलिस द्वारा घने कोहरे में वाहन चालकों की सुरक्षा के उद्देश्य से 2,135 भारी और हल्के वाहनों पर रिफ्लैक्टिव टेप लगाई गई. लगभग 7,836 व्यक्तियों को यातायात प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 82,430 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

यातायात पुलिस ने सभी एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन स्पीड रडार गन की सहायता से तेजी गति से चलने वाले वाहनों को चिन्हित करते हुए चालान किए. बिना हेलमेट-54,210, बिना सीट बेल्ट-1,583, तीन सवारी-1,242, मोबाइल फोन प्रयोग-504, नो पार्किंग-7,738, विपरीत दिशा-4,920, ध्वनि प्रदूषण-432, वायु प्रदूषण-2,281, दोषपूर्ण नंबर प्लेट-1,788, लाल बत्ती उल्लंघन-2,640, बिना डीएल-577, नो एंट्री-1,596, स्पीड रडार गन के चालान-567, अन्य उल्लंघन-2,352 की कार्रवाई की.

इन सभी कार्रवाई से 15 करोड़ 9 लाख 37,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और 290 वाहनों को सीज किया गया है.

पीकेटी/एबीएम