‘बंटोगे तो कटोगे’ भाजपा की भावना, समाज को जोड़े रखना हमारी प्राथमिकता : गुलाम अहमद मीर

बोकारो, 13 नवंबर . कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने यहां बुधवार को इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र दिया.

चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस ने देश को संवारने का काम किया, लेकिन मोदी सरकार देश को बर्बाद करने का काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड की जनता कांग्रेस गठबंधन को जनादेश देने जा रही है. भाजपा सरकार की गलत नीतियों का जनता इस बार हिसाब बराबर करेगी. “400 पार” का नारा लगाने वाली भाजपा सरकार को “जनता ने 200 सीटों पर” ला दिया. मोदी सरकार बैसाखियों पर टिकी हुई है.

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुनावी मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी घुसपैठियों को रोकने की है. वह अपनी असफलता का ठिकरा झारखंड की सरकार पर फोड़ना चाहती है.

उन्होंने आगे कहा कि ‘बंटोगे तो कटोगे’ यह भावना भारतीय जनता पार्टी की है. भाजपा ही काटने और बांटने की बात करती है. कांग्रेस से इसका कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस हमेशा जोड़ने का काम करती है. समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का हमारा प्रयास है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ओबीसी समाज का हक मार रही है. ओबीसी समाज का जो संवैधानिक अधिकार है, उसे छिनने का काम किया गया. उनको मिलने वाले आरक्षण को हटा दिया गया. कांग्रेस गठबंधन की सरकार झारखंड में बनेगी तो ओबीसी को उसका पूरा हक मिलेगा.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 15 नवंबर को प्रचार करेंगे. कांग्रेस और ‘इंडिया’ ब्लॉक के प्रत्याशियों को लेकर जनता में उत्साह का माहौल है. “हम चुनाव में बड़ी जीत” दर्ज करने जा रहे हैं.

एकेएस/एकेजे