कैथल, 13 नवंबर . कैथल जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है. 12 नवंबर को जिले में दो नए मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
जिला महामारी विशेषज्ञ शमशेर सिंह ने बुधवार को से बातचीत की. उन्होंने बताया है कि डेंगू मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 3428 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 50 संक्रमित मरीज मिले हैं.
उन्होंने बताया कि अभी किसी भी मरीज को प्लेटलेट्स की जरूरत नहीं पड़ी है. वहीं, लोगों को भी डेंगू के खिलाफ जागरूक होने की जरूरत है. क्योंकि, अक्सर हमारी लापरवाही की वजह से हम डेंगू के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा है कि पानी की टंकियों को खुला न छोड़ें, अच्छी तरह ढंक कर रखें. इन दिनों फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढंकने वाले कपड़े पहनें. अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें.
बता दें कि जिले में सप्ताह के शुरुआत में ही डेंगू के पांच मरीज मिले थे. पांचों मरीज इससे संक्रमित थे. वहीं, 82 जगहों पर डेंगू मच्छर का लार्वा मिला था. बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर डेंगू मच्छर का लार्वा मिला वहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है. डोर टू डोर कैंपेन के तहत स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 10 हजार से ज्यादा दुकानों व घरों का सर्वे किया है.
करीब 100 से ज्यादा संदिग्ध लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब तक 2500 से ज्यादा जगहों पर डेंगू मच्छर का लार्वा मिल चुका है. आंकड़ों की बात करें तो गत वर्ष यहां पर 118 मरीज डेंगू के मिले थे.
–
डीकेएम/जीकेटी