रांची, 13 नवंबर . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को रांची में हरमू के संत फ्रांसिस स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘आज लोकतंत्र का महापर्व है. हमलोगों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मताधिकार का उपयोग किया. मैं राज्य के प्रत्येक नागरिक से अपील करता हूं कि इस महापर्व में भागीदारी निभाएं और लोकतंत्र की इस व्यवस्था को और मजबूत करें.’
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भाजपा की ओर से उठाए जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब वह बाद में देंगे. आज तो लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी का दिन है.
झारखंड के पूर्व सीएम और सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिलिंगोंड़ा स्थित बूथ संख्या 220 पर पहुंचकर वोट किया. वह मतदान के लिए पूरे परिवार के साथ पहुंचे. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा एनडीए की सरकार बनेगी.
चंपई सोरेन के पुत्र और घाटशिला सीट से भाजपा के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने भी जिलिंगोड़ा स्थित बूथ पर मतदान किया. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने भी रांची के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद स्याही लगी अंगुली दिखाते हुए सभी लोगों से मतदान की अपील की. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और रांची के भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह, झामुमो की प्रत्याशी और राज्यसभा की सांसद डॉ महुआ माजी ने सुबह अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर वोट डाले.
कोडरमा सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव अपने परिवार के साथ इंदरवा झरीटांड़ स्थित बूथ संख्या 239 पर पहुंचीं और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पहले चरण के तहत हो रहे चुनाव में 43 सीटों पर कुल मिलाकर 15 हजार 344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 1.37 करोड़ मतदाता 683 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम पर लिखेंगे. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है. 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है.
–
एसएनसी/एएस