नई दिल्ली, 12 नवंबर . महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था. इस पर भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने नाना पटोले को खरी खोटी सुनाई.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “नाना पटोले बौखला चुके हैं, वह पूरी तरह से निराश और हताश हो चुके हैं. जब वह जमीन पर प्रचार कर रहे थे, तो कोई भी “महाविनाश अघाड़ी” को वोट देने के लिए तैयार नहीं था.
हर व्यक्ति महायुति को वोट देने के लिए तैयार है, और हर कोई यही कह रहा था कि नाना पटोले को वही करना चाहिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है ‘एक रहोगे तो सुरक्षित रहोगे’. सच तो यह है कि यह नाना पटोले की सोच राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की सोच से मेल खाती है. वे अपने विरोधियों को ‘कुत्तों’ के समान समझते हैं और उन्हें काबू करना चाहते हैं. यह मानसिकता वही थी जो ब्रिटिशर्स की थी. इसका मतलब यह है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वह अपने विरोधियों के खिलाफ मामले दर्ज करेगी और हर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो उनके खिलाफ कुछ भी कहे.”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी को मैं यह कहना चाहता हूं कि यह देश आपके परिवार के संविधान के अनुसार नहीं चलता. यह देश बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार चलता है. आप जितनी भी कोशिशें कर लीजिए, उनके संविधान को कोई तहस-नहस नहीं कर पाएगा. जहां तक आपके बयान की बात है, जमीर अहमद ने एचडी कुमार स्वामी (कर्नाटक के पूर्व सीएम) के लिए काले शब्द का इस्तेमाल किया था. यह सब इसी बात को साबित करता है कि गांधी परिवार आज भी भारत को उसी तरह शासित करना चाहता है जैसे ब्रिटिशर्स ने किया था. वे यह भूल चुके हैं कि भारत आजाद हो चुका है और यह एक लोकतांत्रिक देश है, जो किसी एक परिवार की बपौती नहीं है.”
–
पीएसएम/केआर