झारखंड और महाराष्ट्र में बनेगी हमारी सरकार : समिक भट्टाचार्य

कोलकाता, 11 नवंबर . पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता समिक भट्टाचार्य ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने झारखंड विधानसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड में भाजपा के पक्ष में हवा बहने की बात पर भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलने की जरूरत नहीं है. झारखंड की पूरी जनता जानती है कि यहां पर भाजपा की लहर है. यहां की जनता ने ठान लिया है कि किसी भी कीमत पर झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएंगे. सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में भी हम लोग सरकार बनाएंगे. लोकसभा में कांग्रेस को वोट देकर जनता समझ चुकी है, आगे इसका क्या नतीजा निकला है. जनता जान चुकी है सभी जगह डबल इंजन की सरकार बनाएंगे.

न्‍यायमूर्त‍ि संजीव खन्ना के भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं और उनका स्वागत है. मैं बस यह कहना चाहूंगा कि पश्चिम बंगाल में जो डीए का मामला चल रहा है, उसे थोड़ा जल्दी ही निपटा लिया जाए.

जस्टिस संजीव खन्ना को सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ दिलाई. 65 साल की उम्र में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर हुए. इसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना की न‍ियुक्‍त‍ि हुई.

डीकेएम/