रांची, 11 नवंबर . असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में एनडीए की जीत का दावा किया.
मौजूदा राजनीतिक माहौल को भाजपा के पक्ष में बताते हुए असम के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि इस बार भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, “हमने बहुत ही अच्छा चुनाव प्रचार किया है. हम लोगों के बीच गए और उन्हें विश्वास में लेने में सफल हुए हैं.”
उन्होंने इस बात को लेकर खुशी जताई कि चुनाव प्रचार में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई. जैसा सोचा था, ठीक वैसा ही चुनाव प्रचार हुआ है. इससे पार्टी में उत्साह का माहौल है. हमें पूरा विश्वास है कि इस बार सूबे की जनता बदलाव के मूड में है.
इसके अलावा, उन्होंने रविवार को प्रधानमंत्री के रोड शो और चुनावी जनसभा का भी जिक्र किया. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री के आने से हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उनके आने से राज्य के लोगों में उम्मीद जगी है.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री की रैली के संदर्भ में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं जानता है. इस संबंध में पूछे जाने पर हिमंत बिस्वा सरमा ने दो टूक कहा, “मेहरबानी करके मुझसे यह सवाल मत कीजिए.”
झारखंड में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होना है. इन सीटों पर प्रचार आज थम जाएगा.
राज्य में दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का 20 नवंबर को होगा. नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.
–
एसएचके/एकेजे