मुंबई, 11 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग पिछले महीने से ही सख्त कार्रवाई कर रहा है और कई जब्तियां की हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि ऐसी ही एक कार्रवाई में मुंबई के दहिसर विधानसभा क्षेत्र में स्थैतिक निगरानी दल (स्टेटिक सर्विलांस टीम) ने 1.95 किलोग्राम सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 1.43 करोड़ रुपये है.
दहिसर पश्चिम के अवधूत नगर में नियमित निरीक्षण के दौरान यतिन धोंडेकर के नेतृत्व और 153-दहिसर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर शीतल देशमुख के मार्गदर्शन में स्टेटिक सर्विलांस टीम नंबर-9 ने 1.43 करोड़ रुपये की कीमत का 1.95 किलोग्राम सोना जब्त किया है.
यह जब्ती कीमती धातुओं और बेहिसाबी नकदी के अनधिकृत आवागमन को रोकने के लिए की गई नियमित निगरानी का हिस्सा थी.
यह महत्वपूर्ण कार्रवाई क्षेत्र में नकदी, कीमती धातुओं और शराब के अवैध लेनदेन पर अंकुश लगाने के लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य चुनावी समय के दौरान मतदाताओं पर अनुचित प्रभाव को रोकना है.
यह सतर्कता सोने, नकदी और शराब जैसी कीमती वस्तुओं के संभावित दुरुपयोग को रोककर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है, जिनका उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है. ऐसे लेन-देन पर नकेल कसने में एसएसटी का सख्त रुख उन लोगों को एक कड़ा संदेश देता है जो अवैध तरीकों से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का इरादा रखते हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी. 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
–
एफजेड/