उपचुनाव में बिहार की चारों सीटों पर जीतेंगे एनडीए के प्रत्याशी : दिलीप जायसवाल

पटना, 11 नवंबर . बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को के साथ बातचीत करते हुए दावा किया कि बिहार की चारों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए प्रत्‍याश‍ियों की जीत होगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने से कहा क‍ि बिहार की चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए एनडीए का अच्छा चुनाव प्रचार चल रहा है. वहीं मतदाताओं ने मन बना लिया है कि एनडीए के चारों उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दिलाएंगे.

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि मुझे बिहार के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है. वे चाहते हैं क‍ि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकसित हो और बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ भी विकास करे, जनता पर इसके लिए वोट करेगी.

चुनावी राज्य झारखंड में लालू यादव द्वारा प्रचार करने के सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि दरअसल, कुछ लोगों ने कहा कि तेजस्वी यादव ने लालू यादव को घर में बंद कर रखा है, ऐसे में दुनिया को दिखाने के लिए उन्‍होंने लालू यादव को बाहर निकाला हैं. इसमें इसके अलावा और कोई खास बात नहीं है.

13 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आने और कुछ परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले वर्चुअल शिलान्यास करने की बात की जा रही थी, लेकिन बिहार की जनता और नीतीश कुमार के अनुरोध पर पीएम मोदी दरभंगा आकर एम्स का शिलान्यास कर रहे हैं और साथ ही साथ बिहार को बहुत सारा सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी का आना बिहार के प्रति उनके प्रेम को दिखाता है.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी बिहार की बहुत चिंता करते हैं और यहां की जनता जात-पात से ऊपर उठकर, विकास पर अपना विश्वास दिखा रही है.

बिहार में एशियन चैंपियनशिप हॉकी टूर्नामेंट होने के सवाल पर उन्होंने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मजबूत इच्छाशक्ति का उदाहरण बताया.

एससीएच/