कोडरमा (झारखंड), 10 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के गुरहा मैदान में रविवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने लालू यादव सड़क मार्ग से कोडरमा पहुंचे. उन्होंने कोडरमा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह कोडरमा की जनता अपना आशीर्वाद और प्रेम उन्हें देती थी, उसी तरह अपना आशीर्वाद और प्रेम सुभाष यादव को दे और उन्हें जिताकर राजद को मजबूत करे.
अपने संबोधन के दौरान लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश के युवाओं, किसानों और मजदूरों को ठगने का काम किया हैं. राजद प्रमुख को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राजद कार्यकर्ता सभा में शामिल हुए.
लालू यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकिए और ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत कीजिए.
वह आज बहुत समय बाद कोडरमा में अपने पुराने अंदाज में दिखे. इसे देखकर उनके समर्थकों में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई.
उन्होंने दावा किया कि झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन काफी मजबूत है. इस विधानसभा चुनाव में हमें भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकना है.
इस दौरान राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के अलावा बिहार के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी इस सभा में शामिल हुए.
सभा को संबोधित करने के बाद लालू यादव विशेष रथ से सुभाष यादव के आवास के लिए रवाना हो गए हैं, जहां रविवार और सोमवार को वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को और दूसरे चरण की 20 नवंबर को होगी. चुनाव नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठने जा रहा है.
–
एसएचके/एकेजे