दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल 

नई दिल्ली, 10 नवंबर . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुताबिक रविवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में रहने वाले एक व्यापारी से सरेआम रंगदारी मांगी गई. भाजपा से दिल्ली की कानून-व्यवस्था ही नहीं संभल रही है, तो जनता पूरी दिल्ली की जिम्मेदारी उसे कैसे दे दे.

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. आम आदमी पार्टी के ही विधायक और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पर कहा कि दिल्ली में रविवार को सुबह-सुबह फिर एक व्यापारी से रंगदारी मांगे जाने की खबर आई है. कोई ऐसा दिन नहीं बीत रहा है, जब दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से सरेआम गोलीबारी या रंगदारी मांगने की खबर न आ रही हो. गैंगस्टरों के नेटवर्क को बचाने के चक्कर में भाजपा ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है. इतनी बुरी हालत कभी नहीं देखी गई. अगर भाजपा से कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही है, तो दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दे दे.

सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 10 दिन में कानून-व्यवस्था काबू में आ जाएगी. दिल्ली में रोजाना सुबह, दोपहर, शाम किसी न किसी इलाके से सरेआम पिस्तौल लहराते हुए फायरिंग की घटनाएं और वीडियो सामने आ रहे हैं. व्यापारियों को खुलेआम वसूली की धमकी दी जा रही है. रविवार सुबह भी एक सर्राफा व्यापारी से रंगदारी का मामला सामने आया है. ऐसा लग रहा है कि भाजपा ने दिल्ली को उस स्थिति में पहुंचा दिया है, जिस स्थिति में कभी 90 के दशक में मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज हुआ करता था.

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में गैंगस्टरों का खुला राज चल रहा है. कोई भी व्यापारी या सामान्य आदमी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. जिसका भी व्यापार थोड़ा अच्छा चल रहा होता है, उसे डर लगने लगता है कि अब किसी गैंगस्टर का फोन आ जाएगा. दिल्ली पुलिस, जो इतनी शानदार पुलिस के रूप में जानी जाती है, उसका हाल खराब कर दिया गया है. भाजपा ने पूरी दिल्ली की कानून-व्यवस्था का ऐसा बेड़ा गर्क कर दिया है कि देश की राजधानी होने के बावजूद दिल्ली में रोजाना हर कोने में फायरिंग और रंगदारी के मामले सामने आ रहे हैं.

जीसीबी/एबीएम