निखिल आडवाणी ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जवाहरलाल नेहरू को किसने दिया था ‘वो एक वोट’

मुंबई, 9 नवंबर . अपनी आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ की रिलीज का इंतजार कर रहे फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने कहा कि शो के आने के बाद उन्हें पहली कांग्रेस अध्यक्ष पद की वोटिंग के बारे में दिलचस्प जानकारी मिली.

निखिल ने से बात की और बताया कि उन्हें पता चला कि सरदार वल्लभभाई पटेल के पक्ष में मतदान सर्वसम्मति से नहीं हुआ था, बल्कि मात्र एक वोट जवाहरलाल नेहरू के पक्ष में डाला गया था.

उन्होंने को बताया, “मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिला, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की बेटी मणिबेन पटेल के बहुत करीब था और उसने मुझसे कहा कि, ‘आप लोगों ने इसे गलत समझा क्योंकि इसमें सर्वसम्मति लिखा है. सरदार को सर्वसम्मति से नामित नहीं किया गया था’. उसने कहा कि यह सर्वसम्मति से नहीं था. एक व्यक्ति था जिसने नेहरू के पक्ष में मतदान किया था.”

फिल्‍म मेकर ने कहा कि आप अनुमान लगाइए कि नेहरू के पक्ष में वोट डालने वाला व्यक्ति कौन था? वह खुद सरदार वल्लभभाई पटेल थे.

निर्देशक ने आगे बताया, “यह सरदार थे, सरदार ने नेहरू के लिए मतदान किया. इसलिए यह बहुत दिलचस्प है. वे शानदार थे. मुझे उम्मीद है कि हमने इसके साथ न्याय किया है.”

‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स की इसी नाम की किताब पर आधारित है. यह सीरीज महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे प्रमुख व्यक्तियों की प्रेरणाओं, संघर्षों और बलिदानों की कहानी कहती है.

सीरीज में सिद्धांत गुप्ता जवाहरलाल नेहरू, चिराग वोहरा महात्मा गांधी, राजेंद्र चावला सरदार वल्लभभाई पटेल, आरिफ जकारिया मुहम्मद अली जिन्ना, इरा दुबे फातिमा जिन्ना, मलिष्का मेंडोंसा सरोजिनी नायडू, राजेश कुमार लियाकत अली खान, केसी शंकर वी.पी. मेनन, ल्यूक मैकगिबनी लॉर्ड लुईस माउंटबेटन, कॉर्डेलिया बुगेजा लेडी एडविना माउंटबेटन, एलिस्टेयर फिनले आर्चीबाल्ड वेवेल, एंड्रयू कुलम क्लेमेंट एटली, रिचर्ड टेवरसन सिरिल रेडक्लिफ की प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

स्टूडियोनेक्स्ट के सहयोग से एम्मे एंटरटेनमेंट (मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी) द्वारा निर्मित यह शो सोनी लिव पर आने वाला है.

-

एमकेएस/जीकेटी