अलीगढ़, 9 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लाल टोपी के काले कारनामों को पनपने न दें. ये सभ्य समाज के लिए कलंक हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ के खैर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का असली चेहरा देखना है, तो निषाद और कश्यप जाति की बेटी के साथ जो कृत्य किया था, वो किसी से छिपा हुआ है क्या. इनके एक नेता नेता ने कन्नौज में एक बेटी के साथ जो कृत्य किया, वह सभ्य समाज में कलंक है. इसलिए बार बार कहता हूं लाल टोपी के काले कारनामे, इसको पनपने मत दीजिए, नहीं तो उत्तर प्रदेश, जो सुरक्षा और समृद्धि का एक मानक तय कर रहा है, यह लोग इसको अराजकता की ओर धकेल देंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ कैसा होना चाहिए, उसमें खैर की क्या भूमिका होनी चाहिए, यह बात करने आया हूं. हरियाणा विधानसभा चुनाव में जनता ने कहा कि हमें डबल इंजन की सरकार चाहिए, हमें भाजपा चाहिए. जिस राजा महेंद्र प्रताप सिंह को कांग्रेस ने भुला दिया था, भाजपा ने उनके नाम से एक राज्य विश्वविद्यालय दिया है.
उच्चतम न्यायालय के एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे के मामले का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा, जब देश का पैसा एएमयू में पैसा लगा है, तो वहां भी एससी, एसटी आदि को भी नौकरी और पढ़ने में आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, हमारी केंद्र की सरकार ने जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई, तो वहां अच्छा माहौल बना, पर अब फिर से माहौल बिगड़ना शुरू हो गया.
योगी ने बंटेंगे तो कटेंगे का जिक्र किया और कहा बटों मत, एक हो, तभी कटने से बचोगे. पहले पेंशन भी समाजवादी पार्टी के लोगों को मिलती थी, आम जनता को नहीं. जब डबल इंजन की सरकार आई, तो अब सब जनता को बिना भेदभाव को मिल रहा है. अलीगढ़ का ताला उद्योग भी पुनर्जीवित हो गया है. अब अलीगढ़ में भी अपना विश्वविद्यालय हो गया है. विश्वविद्यालय आपकी पीढ़ी को बनाएगा. राजा महेंद्र प्रताप सिंह का विवि आगे बढ़ता है या एएमयू, यह आपको दिखाना है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा वालों ने लोकसभा चुनाव से पहले जो अफवाह फैलाई थी, सब एक्सपोज हो गए. इस बार चुनाव में इनको सफाचट कर दीजिए. अलीगढ़ की धरती से संदेश जाना चाहिए कि बंटेंगे नहीं एक रहेंगे और सेफ रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि किशनलाल दिलेर और मैं एक साथ सांसद थे, वे बड़े नेक इंसान थे. आपने अनूप प्रधान हाथरस के सांसद बने, अब भाजपा, रालोद, एनडीए ने सुरेंद्र दिलेर को अपना प्रत्याशी बनाया है. विकास और विरासत के समन्वय के प्रत्याशी को चुनें. जब राजवीर सिंह दिलेर का टिकट कटा तो मैंने उनसे बात की, तो उन्होंने कहा था कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है. उन्होंने जीवन के अंत तक भाजपा का साथ दिया. अब उनके पुत्र सुरेंद्र दिलेर को मौका दें.
उन्होंने कहा कि आपने 2017 के उत्तर प्रदेश को देखा. यही अलीगढ़ था. दसवें दिन कर्फ्यू लगता था. अब साढ़े सात साल में कुछ नहीं हुआ. अगर कोई उपद्रव करेगा, तो उसकी संपत्ति जनता में बांट देंगे. पहले गरीब को राशन नहीं मिलता था. इंदिरा गांधी योजना में एक गांव में एक को लाभ मिलता था. अब प्रदेश में 56 लाख आवास बने. एक लाख परिवार को पेंशन मिल रही है. 15 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है. गरीब कल्याणकारी योजना है और विकास भी तेज गति से हो रहा है. अलीगढ़ का एयरपोर्ट शुरू हो गया है. डिफेंस कॉरिडोर का एक नोड बन गया है. इससे अलीगढ़ की पूरे देश में अलग पहचान है.
–
विकेटी/