कंधार, 9 नवंबर . अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में काउंटर नारकोटिक्स पुलिस ने पिछले सप्ताह हेरोइन और अफीम सहित अवैध ड्रग्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मुल्ला असदुल्ला जमशेद ने शनिवार को जानकारी दी कि सात संदिग्ध ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
जमशेद ने बताया कि प्रांत के विभिन्न हिस्सों में चलाए गए अभियानों के दौरान अफीम, हशीश और हेरोइन उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस प्रांत में ड्रग्स के उत्पादन और तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है.
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता फजल रहीम मुस्किनयार के अनुसार, एक संबंधित मामले में, परवान प्रांत में पुलिस ने हाल ही में ड्रग्स की तस्करी में शामिल होने के संदेह में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
पिछले महीने पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान के परवान प्रांत से 33 किलोग्राम अवैध ड्रग्स के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांत के सालंग जिले के बाहरी इलाके में पुलिस द्वारा की गई नियमित कार्रवाई के दौरान हशीश सहित प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई.
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता फजल रहीम मास्केन्यार ने बताया कि तस्करी के प्रयास के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया . उन्होंने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए न्यायपालिका को भेज दिया गया है.
अफगान कार्यवाहक सरकार ने पूरे देश में अवैध ड्रग्स, ड्रग उत्पादन और तस्करी से लड़ने की कसम खाई है.
–
एमके/