तेजस्वी के घर का नोट बंद हो गया, इसलिए उन्होंने नोटबंदी पर श्रद्धांजलि दी : अश्विनी चौबे

बक्सर, 9 नवंबर . पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने शनिवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नोटबंदी वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को नोटबंदी पर भाजपा को घेरा था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से कहा था कि मैं नोटबंदी के कारण मारे गए सैकड़ों लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक दिवसीय दौरे पर बक्सर में हैं. इस दौरान से बात करते हुए उन्होंने तेजस्वी के श्रद्धाजंलि वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी ने नोटबंदी पर श्रद्धांजलि इसलिए दी, क्योंकि उनके घर का नोट बंद हो चुका है. हालांकि अभी भी उनके घर में कुछ नोट बचा हुआ है और जब अंतिम नोटबंदी होने के बाद वो श्रद्धांजलि देंगे तो आनंद आएगा.

भाजपा नेता ने आगे कहा कि आज भाजपा तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है. ये लोग अर्थशास्त्र के जानकार नहीं है.

झारखंड में चुनाव लड़ने के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके दांत खट्टे हो जाएंगे. इंडी गठबंधन के लोगों की जगह जनता में नहीं, बल्कि जेल में है.

बता दें इससे पहले तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नोटबंदी के आठ साल पूरे होने पर भाजपा निशाना साधते हुए लिखा था, ‘आज नोटबंदी की आठवीं बरसी है. प्रधानमंत्री द्वारा बिना सोचे समझे लागू किए गए इस फैसले के कारण मारे गए सैकड़ों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’

तेजस्वी ने आगे लिखा था, ‘नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है. इसके कारण भ्रष्टाचार में बेतहाशा वृद्धि हुई. भाजपा ने देशभर के प्रत्येक जिले में अपने लिए जमीनें खरीदी, फाइव स्टार कार्यालय बनवायें, हजारों करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदे. स्विस बैंकों में 2014 के बाद भारत का काला धन बढ़ा, आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई. सारे कथित भ्रष्टाचारी एजेंसियों के डर से भाजपा में समा गए.

उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री सहित भाजपा के लोग नोटबंदी के गुनाह को याद करने में अब सकुचाते, शर्माते और कांपते क्यों है?’

एससीएच/एएस