बिहार में 300 रुपए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या

बिहारशरीफ, 8 नवंबर . बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की कुछ लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप लगाया जा रहा है कि मात्र 300 रुपए के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, अजयपुर गांव के रहने वाले सदन मिस्त्री की गुरुवार की शाम स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी थी. शुक्रवार को इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. आरोप है कि सदन मिस्त्री और गांव के ही संतोष यादव के बीच 300 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था.

सदन मिस्त्री ने रुपए को छठ में वापस करने की बात कही थी. लेकिन, शाम को संतोष अपने कई अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचा और सदन की जमकर पिटाई कर दी. आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का है. पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

एमएनपी/एबीएम