छठ घाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, छठी मईया का लिया आशीर्वाद

नई दिल्ली, 7 नवंबर . दिल्ली में हो रही छठ पूजा में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल हुए. उन्होंने छठी मईया की पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया.

अरविंद केजरीवाल दिल्ली के ईस्ट किदवई नगर में पहुंचे थे. यहां वो छठ पूजा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मैं छठी मईया की पूजा करने के लिए सभी लोगों के साथ आज यहां आया हूं, देशभर में अलग-अलग जगहों पर लोग आज छठी मईया का पूजन कर रहे हैं. मैं सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं और छठी मईया से प्रार्थना करता हूं कि सब को खूब खुशियां दें. सबकी मनोकामना पूरी करें.

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने जगह-जगह छठ पूजा का आयोजन किया है. जिससे लोगों को अपने घर से बहुत दूर न जाना पड़े. सबके कॉलोनी के अंदर, मोहल्ले के अंदर छठ पूजा का आयोजन किया गया है. सब लोग अच्छे से पूजन करें, अच्छे से छठी मईया का आशीर्वाद लें और सब को छठी मईया खूब खुश रखें.

वहीं, पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वेस्ट विनोद नगर के राजेंद्र पार्क के छठ घाट पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. उन्होंने घाटों पर जाकर सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि छठ पर्व पूरे देश में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बड़े श्रद्धापूर्वक तरीके से मनाया जाता है. छठ केवल हमारी परंपरा नहीं है, बल्कि आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा है. इस व्रत के जरिए पूरे देश और परिवार की समृद्धि की कामना की जाती है.

उन्होंने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह हमारे बीच नहीं हैं. हमें बहुत दुख है कि जो सालों से उनके गीत हम सुनते आए हैं, जो अभी भी चलते हैं. आज पूरी दुनिया में कोई छठ मना रहा होगा तो वह शारदा सिन्हा जी के गीतों को जरूर सुन रहा होगा. इस बार कई ऐसे परिवार हैं, जिनमें महिलाएं रोई हैं कि जब हम छठ मनाएंगे तो शारदा सिन्हा जी हमारे बीच नहीं हैं.

पीकेटी/एबीएम