विपक्षी नेताओं के अंदर असुरों की रूह घूमती है: आचार्य प्रमोद कृष्णम (आईएएनएस साक्षात्कार)

संभल, 7 नवंबर . श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. उनके अनुसार सभी विपक्षी नेताओं में आसुरी शक्तियों का निवास हो गया है और उनके भीतर असुरों की रूह घूम रही है.

श्री कल्कि धाम में शिला महादान यज्ञ के अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के अनर्गल आरोपों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहज भाव को लेकर राय रखी.

आचार्य कृष्णम ने कहा कि हर युग में आसुरी शक्तियां होती हैं. जब भगवान राम और भगवान कृष्ण थे, तब भी आसुरी शक्तियां थीं. आगे कल्कि अवतार होगा, तो आज भी आसुरी शक्तियां होंगी. अफसोस इस बात का है कि यह सारी आसुरी शक्तियां आज विपक्ष के नेताओं में आ गई हैं और उनके अंदर असुरों की रूह घूमती है.

प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि विपक्ष भगवान राम का विरोध करते हैं. काशी, मथुरा और कल्कि धाम का विरोध करते हैं. वे लोग नहीं चाहते थे कि भगवान राम या कल्कि धाम का मंदिर बने. लेकिन आसुरी शक्तियां हमेशा पराजित हुई हैं और आगे भी पराजित होंगी. कल्कि धाम का मुख्य सूत्र है ‘सत्य सनातन सर्वदा’. भगवान कृष्ण का गीता में उद्घोष है, सत्य सार्थक सर्वदा. भगवान कृष्ण और राम ही कलयुग में कल्कि के रूप में अवतार लेंगे. जिस धरा पर भगवान आने वाले हैं, उनके आने से पहले हमने कल्कि धाम के निर्माण का संकल्प लिया है.

कल्कि धाम के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी को लेकर उन्होंने कहा कि उनको मैंने नहीं बुलाया था और न ही वो अपनी मर्जी से आए थे. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री भगवान की कृपा से यहां पर आए थे. भगवान ने उनको प्रेरणा दी. पीएम मोदी बहुत ही सशक्त और उच्च कोटि के आध्यात्मिक धार्मिक व्यक्ति हैं. उनके जीवन का एक-एक पल राष्ट्र के लिए समर्पित है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह लोग थियेटर के जोकर हैं. इनको कोई गंभीरता से नहीं लेता. ये बहुत अच्छे लोग हैं, लेकिन राहुल गांधी की संगत में आने के बाद से उनके जैसा ही सोचने लगे हैं. भगवान से इनको सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करूंगा.

बता दें, श्री कल्कि महोत्सव का आगाज उत्तर प्रदेश के संभल में आज से हो गया है. श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आमंत्रण में कहा है कि भगवान श्री हरि विष्णु के दशम अवतार श्री कल्कि नारायण की अवतरण स्थली संभल तीर्थ क्षेत्र की पतित पावनी धरा पर परंपरागत श्री कल्कि महोत्सव- 2024 का दिव्य और भव्य आयोजन किया जा रहा है.

कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है. बताया गया है कि कार्यक्रम का आयोजन 7 नवंबर से 11 नवंबर 2024 चलेगा. इसके अलावा शिलादान महायज्ञ रोजाना सुबह सात बजे से नौ बजे तक होगा, साथ ही भक्ति सत्संग और संत दर्शन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे रहेगा.

एससीएच/केआर