शांगहाई : ‘विश्व खुलापन रिपोर्ट-2024’ जारी

बीजिंग, 7 नवंबर . चीन के शांगहाई शहर में आयोजत सातवें होंगछ्याओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच ने ‘विश्व खुलापन रिपोर्ट-2024’ जारी की. रिपोर्ट बताती है कि चीन के खुलेपन के विस्तार ने उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त किए हैं. साल 2008 से साल 2023 तक, चीन का खुलापन सूचकांक 0.6789 से बढ़कर 0.7596 हो गया, जिसमें 11.89% की वृद्धि हुई और यह दुनिया में शीर्ष स्थान पर है.

साल 2023 में, चीन का खुलापन सूचकांक 129 अर्थव्यवस्थाओं में 38वें स्थान पर था, जो साल 2022 की तुलना में एक स्थान अधिक था. रिपोर्ट की लॉन्च बैठक और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें होंगछ्याओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच के अनुसंधान केंद्र के प्रमुख छ्यु वेइशी ने कहा कि खुलापन चीनी शैली के आधुनिकीकरण का एक विशिष्ट प्रतीक है. चीन ने लंबे समय से बाहरी दुनिया के लिए खुलने की बुनियादी राष्ट्रीय नीति का पालन किया है, खुलेपन के माध्यम से सुधार, विकास और जीत-जीत को बढ़ावा दिया है और दुनिया में एकीकृत होते हुए तथा खुद को विकसित करते हुए पारस्परिक लाभ और जीत-जीत हासिल की है.

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि साल 2023 में विश्व खुलापन सूचकांक 0.7542 था, जिसमें साल 2022, साल 2019 और साल 2008 की तुलना में क्रमशः 0.12%, 0.38% और 5.43% की कमी हुई, झटके और संकुचन की प्रवृत्ति स्पष्ट थी.

बता दें कि ‘विश्व खुलापन रिपोर्ट’ होंगछ्याओ अंतर्राष्ट्रीय मंच की प्रमुख रिपोर्ट है, जो कि चीनी सामाजिक अकादमी के विश्व अर्थशास्त्र और राजनीति संस्थान और होंगछ्याओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच द्वारा सह-लिखित है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/