छठ पर्व पर मध्‍यप्रदेश में नद‍ियों व तालाबों पर खास इंतजाम

भोपाल, 7 नवंबर . छठ पर्व पर मध्य प्रदेश के जल स्त्रोतों पर खास इंतजाम किए गए हैं, ताकि यहां पूजन करने पहुंचने वाली महिलाओं को किसी तरह की असुविधा न हो. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्देश भी जारी किए हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने छठ पूजा के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है, यह हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है, जिसमें माताएं-बहने कठिन उपासना करती हैं. व्रत रखती हैं. इस चार दिवसीय पर्व में बहनें अपने सुहाग की लंबी आयु, परिवार की सुख समृद्धि और आनंद के वास के लिए यह अनुष्ठान करती हैं. भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य देने के बाद ही जल और अल्पाहार ग्रहण करती हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही अद्भुत है. बहनें अपने जीवन को कष्ट में डालकर अपने पति की लंबी आयु के लिए इतनी कठिन साधना करती हैं. इसमें भी सुख छुपा है, भगवान की साधना करती हैं. सनातन संस्कृति इसी तरह से आगे बढ़ती है.

छठ पर्व के मद्देनजर सरकार की ओर से किए गए इंतजामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा, प्रदेश में निर्देश जारी किए गए हैं कि जिन भी तालाबों, नदी, पोखर के किनारे छठ मैया की पूजा हो रही है, प्रशासन वहां व्‍यवस्‍था करे. परंपरागत स्थानों पर जहां पूजा होती है, वहां तो इंतजाम रहेंगे ही, साथ में जहां भी आवश्यकता होगी, व्यवस्था की जाएगी.

राज्य में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. विभिन्न स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है. सरकार के अलावा गैर सरकारी तौर पर भी विभिन्न जल स्रोतों पर विशेष इंतजाम किए गए है. रात से लेकर सुबह तक प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की गई है, वहीं अन्य सुविधाएं भी जुटाई गई हैं. साफ सफाई पर खास जोर दिया गया है.

इस मौके पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी सक्रिय हैं और अपने-अपने स्तर पर इंतजाम करने में लगे हैं. सामाजिक संगठन भी इस अवसर पर सक्रिय हैं और अपने सहयोगियों के जरिए आयोजन स्थलों पर व्यवस्थाएं जुटा रहे हैं.

एसएनपी/