श्रीनगर, 7 नवंबर . रियासी जिले के माहौर इलाके में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोलेरो कार जम्मू से रियासी जा रही थी. माहौर इलाके में जियारत मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पहाड़ी इलाके में चुनौतीपूर्ण सड़क की स्थिति के कारण जियारत मोड़ के पास ये हादसा हुआ है. वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
मरने वालों में एक आठ साल की बच्ची भी शामिल है. हादसे में जोन माहौर के रहबर-ए-खेल शिक्षक शाबिर अहमद को गंभीर चोटें आईं हैं. जम्मू-कश्मीर रहबर-ए-खेल टीचर फोरम (जेकेआरकेटीएफ) ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अहमद के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
शेष घायलों को इलाज के लिए सीएचसी माहौर पहुंचाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है और दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं.
बता दें कि 29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में नर्सिंग कॉलेज की कम से कम 26 छात्राएं घायल हो गई थीं. अधिकारियों ने बताया था कि नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को ले जा रही एक बस जिले के मैगजोटे इलाके में चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई थी.
सभी घायलों को उधमपुर शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया था कि घायलों में से दो को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायल छात्राएं कश्मीर घाटी की थीं.
–
एफजेड/