वैशाली: छठ घाट पर दिखी मिथिलांचल की झलक, शारदा सिन्हा को भी अनोखे अंदाज में किया गया याद

वैशाली, 7 नवंबर . पूरे बिहार में छठ की धूम है. इस खास अवसर पर वैशाली के हाजीपुर स्थित कोनहारा घाट को मधुबनी मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है. यही नहीं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को भी अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी जी रही है.

हाजीपुर के कोनहारा घाट को विभिन्न प्रकार के आकृतियों से सजाया गया है. साथ ही बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के कटआउट बनाकर, वहां पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है.

छठ पर्व पर बेहतरीन कलाकृतियों को बनाने वाले हाजीपुर के रहने वाले कलाकार धर्मेंद्र कुमार ने को बताया कि वो और उनकी टीम पिछले 15 दिनों से घाट पर कलाकृतियां बनाने का काम कर रही है.

उन्होंने बताया छठ पर साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है. मिथिला पेंटिंग से इसको सजाया गया है. सभी घाटों पर बहुत सुंदर मधुबनी पेंटिंग और सूर्य भगवान और छठ को अर्घ्य देती व्रतियों के कटआउट लगाए गए हैं.

धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जब शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती थी, तो हमने उनकी मंगल कामना की दुआ की थी, लेकिन मंगलवार दुखद समाचार मिला कि पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित, बिहार कोकिला स्वर्गवासी हो गई. ऐसे में लोक गायिका को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने सेल्फी पॉइंट बनाया है.

लोक गायिका शारदा सिन्हा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके बिना छठ पर्व और विवाह जैसे अन्य उत्सव अधूरे माने जाएंगे. शारदा सिन्हा के छठ गीत पूरे विश्व में बहुत लोकप्रिय हैं. उनकी आवाज, छठ को और खास बनाती है.

शारदा सिन्हा ने खुद ही बताया था कि वो गीतों के माध्यम से छठ को घर-घर पहुंचाने का काम कर रही हैं. लोगों को हर साल उनके आवाज में नए गीत का इंतजार रहता था. हम कलाकार हैं, इसलिए शारदा सिन्हा को अपनी कला के माध्यम से श्रद्धांजलि देना चाहते हैं.

एससीएच