बेंगलुरु, 7 नवंबर . भारत को एक तेजी से उभरते बाजार के रूप में देखा जाता है. माइक्रोसॉफ्ट एआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुस्तफा सुलेमान ने अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान देश के तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने स्वीकारा कि दुनिया भर में मौजूद कंपनी की मजबूत टीम का हिस्सा भारत स्थित बेंगलुरु और हैदराबाद भी है.
सुलेमान को दुनिया की लीडिंग एआई कंपनी डीपमाइंड की स्थापना को लेकर उनकी अहम भूमिका से जाना जाता है. वे अक्सर एआई के भविष्य और इसके व्यक्तिगत कल्याण में सुधार को लेकर जानकारियां देते नजर आते हैं. वे हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित माइक्रोसॉफ्ट: बिल्डिंग एआई कम्पैनियंस फॉर इंडिया कार्यक्रम में शामिल हुए.
कार्यक्रम में उन्होंने कहा “यहां बेहद प्रतिभाशाली इंजीनियर और डेवलपर्स हैं.” उन्होंने कहा, “हम सामाजिक वैज्ञानिकों, मनोवैज्ञानिकों, चिकित्सकों, पटकथा लेखकों और हास्य कलाकारों को भी तेजी से शामिल कर रहे हैं – ऐसे लोग जिन्हें आप अक्सर फिल्म या गेमिंग उद्योग से जोड़ सकते हैं. यह हमारे लिए अधिक विविध दृष्टिकोणों, डिजाइन और संचालन प्रक्रिया में शामिल लोगों के बारे में व्यापक दृष्टिकोण प्राप्त करने का अवसर है.”
उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट का उदाहरण दिया. कोपायलट को लेकर सुलेमान ने कहा, “यह आपके द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्न के लिए उत्तर तैयार कर सकता है, आपके ईमेल या कैलेंडर का रेफरेंस दे सकता है, आपकी एक्सेल शीट, दस्तावेज, कंपनी के मानव संसाधन रिकॉर्ड या सप्लाई चेन की जानकारी देख सकता है.”
माइक्रोसॉफ्ट 365 कोपायलट एक एआई द्वारा संचालित प्रोडक्टिविटी टूल है, जो यूजर्स को उनका काम अधिक कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से पूरा करने में मदद करता है. यह रियल टाइम में सहायता प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स जैसे वर्ड, एक्सेल, पावर-पॉइंट, आउटलुक और टीम्स के साथ इंटीग्रेट होता है. कोपायलट लार्ज लैंग्वेज मॉडल और माइक्रोसॉफ्ट ग्राफ डेटा का उपयोग कर यूजर के काम से जुड़े कंटेंट को जनरेट करता है.
उन्होंने आगे कहा कि यह वर्कप्लेस में एक मूल्यवान योगदान दे रहा है. नॉलेज वर्कर्स के पास अब उपयोगी जानकारी तक पहुंच है, जिस पर वे कार्य कर सकते हैं. मुझे लगता है कि इससे हमारे कई उद्योगों को गहरा आर्थिक लाभ होगा.
—
एसकेटी/