पटना, 6 नवंबर . देश की लोकप्रिय गायिका और ‘बिहार कोकिला’ के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया जाएगा.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया गुरुवार सुबह 8 से 9 के बीच अंतिम संस्कार किया जाएगा. शारदा सिन्हा के जाने से आज पूरा देश जानता है कि यह कितनी बड़ी क्षति है. शारदा सिन्हा जैसी दूसरी कोई हो नहीं सकती हैं. प्रभु ने जो चाहा वह हो गया है.
बता दें कि मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात निधन हो गया था. वह 72 साल की थीं. कुछ दिन पहले बीमारी के कारण उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार (4 नवंबर) को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. उनके निधन की खबर सुनकर बिहार के लोग मर्माहत हैं. आम से लेकर खास लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.
बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा, उन्होंने पूरे बिहार का मान बढ़ाया. उनके निधन से सभी दुखी हैं. मेरे पास शब्द नहीं है जिससे मैं अपने दुखों को प्रकट कर सकूं. शारदा सिन्हा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, शारदा सिन्हा के जाने से बहुत दुख है. मेरे शारदा सिन्हा के साथ पारिवारिक संबंध थे. उनकी आवाज में सरस्वती का वास था. आस्था का महापर्व छठ पूजा देश मना रहा है.
शारदा सिन्हा को छठी मईया ने अपने आंचल में स्थान दिया है. जब तक यह धरती रहेगी जब तक छठ पूजा होती रहेगी तब तक शारदा सिन्हा को लोग याद रखेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मेरी अत्यंत पारिवारिक, स्वर कोकिला पद्मविभूषण शारदा सिन्हा कल एम्स दिल्ली में बैकुंठवासी हो गई हैं. बाबा केदारनाथ उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिवार को संबल प्रदान करें. उनका जाना बिहार सहित देश के लिए अपूरणीय क्षति है. छठी मैया उन्हें चीर शांति प्रदान करें.
–
डीकेएम/केआर