पटना, 6 नवंबर . मैथिली और भोजपुरी गीतों के माध्यम से चार दशकों तक करोड़ों दिलों पर राज करने वाली सुप्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दुख जताया है.
उन्होंने कहा, शारदा सिन्हा का निधन दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने तीन से चार दशकों तक बिहार में लोकगीतों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया. छठ मईया की महिमा दूर दूर तक पहुंचाई.
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बिहार दौरे पर होंगे और वो शारदा सिन्हा के परिवार से मिल संवेदना व्यक्त करेंगे.
इससे पहले डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पोस्ट में लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार बिहार कोकिला, सुप्रसिद्ध लोक गायिका, पद्म श्री शारदा सिन्हा की अंत्येष्टि संस्कार पूरे “राजकीय सम्मान” के साथ किया जाएगा. बिहार की कोटि-कोटि जनता शारदा सिन्हा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, छठ महापर्व को सुरीले गीतों से सजाने वाली, बिहार को कला के क्षेत्र में नई पहचान देने वाली शारदा सिन्हा का स्वर अब शांत हो गया है. दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली. गंभीर बीमार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पद्म श्री, पद्म भूषण, स्वर कोकिला को छठी मईया अपने चरणों में शरण दें, यही प्रार्थना है. दुख की इस घड़ी में छठी माई उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को घोषणा की कि बिहार कोकिला, पद्म श्री एवं पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. बेटे अंशुमन सिन्हा ने कहा है कि पटना में मां का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पटना को निर्देश दिया है कि राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा के अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करें.
दिल्ली एम्स ने बताया था कि सेप्टिसीमिया (ब्लड इंफेक्शन) की वजह से शारदा सिन्हा की मौत हो गई. 26 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली भर्ती कराया गया था. 4 नवंबर की शाम उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक गिरने लगा था, इसके बाद से वे वेंटिलेटर पर चली गईं थीं. बेटे ने मां की सेहत से जुड़ी हर बात फैंस से शेयर की थी.
–
डीकेएम/केआर