झारखंड चुनाव : इंडिया ब्लॉक के घोषणापत्र पर भाजपा का तंज, ‘ये जनता है, सब जानती है’

रांची, 5 नवंबर . झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक ने मंगलवार शाम संयुक्त रूप से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के सीएम और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सहित गठबंधन की अन्य पार्टियों के नेताओं द्वारा जारी इस घोषणा पत्र को ‘एक वोट, सात गारंटी’ नाम दिया गया है.

इंडिया ब्लॉक के घोषणापत्र पर भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा, “दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंक कर पीता है. जितने भी वादे किए पिता की कसम खाकर, एक भी पूरे नहीं हुए. ये सब लुभावनी बातें इसलिए करते हैं कि इनको वोट से मतलब है. फिर, पांच साल तक जनता को नहीं देखते हैं. इनके घोषणापत्र को झारखंड की जनता गंभीरता से अब कभी नहीं लेगी. उनको यदि पूरा करना है, तो 2019 में उन्होंने जो वादा किया था, उसे भी सामने रख दें और जनता से माफी मांगें कि हम वादे पूरे नहीं कर सके.”

उन्होंने कहा, “झामुमो और कांग्रेस झूठे वादे करने में एक्सपर्ट रहे हैं. कांग्रेस ने तो यहां तक कहा था कि गरीबी हटाएंगे, इसके बाद 30-40 सालों तक देश पर शासन किया, फिर भी गरीबी नहीं हटा सके. अभी उन्होंने ‘मइया योजना’ शुरू किया, एक हजार रुपये से शुरू किया, अगर 2,500 रुपये देना था तो पहले दे देते. सरकार के कार्यकाल के दो-तीन महीने बचे तो यह योजना शुरू कर दी. अगर जनता की कद्र होती तो शुरू से 2,500 रुपये देते. यह जो बचपना है, झारखंड में इंडी गठबंधन का, मुझे तो लगता है राजनीतिक गंभीरता नहीं है और राजनीतिक परिपक्वता भी नहीं है.

उन्होंने कहा, “झारखंड की जनता को वो अबोध समझते हैं. झारखंड की जनता सब जानती है, सबको पहचानती है. उनको धान खरीदना था, एक साल पहले धान खरीदा गया और एक साल तक भुगतान नहीं किया गया. जनता भी समझ रही है कि वो लोग झूठ बोलते हैं. भाजपा को देखकर इंडी गठबंधन अपने घोषणापत्र को रख रही है. यह जनता को पता है.”

एबीएम/