कांग्रेस हो या सपा, पार्टी की कुर्सी परिवार के लोग ही संभालेंगे : ब्रजेश पाठक

मझवां, 5 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या सपा, पार्टी की कुर्सी परिवार के लोग ही संभालेंगे. ब्रजेश पाठक मंगलवार को मझवां विधानसभा उपचुनाव में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों का गठबंधन है. कांग्रेस हो या सपा, पार्टी की कुर्सी परिवार के लोग ही संभालेंगे. जबकि, भाजपा में संगठन के चुनाव से पद तय होता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर संविधान को नष्ट किया था. हमारी सरकार दस साल से सत्ता में है, लेकिन उस पर कोई दाग नहीं है. सपा की सरकार में गुंडे गाड़ियों में भरकर असलहा लेकर जाते थे. अब सभी माफिया और गुंडे भाग रहे हैं, थर-थर कांप रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव की सभी नौ सीटों को उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गरीब कल्याण योजना जन-जन तक पहुंची है और उत्तर प्रदेश पूरे देश में लॉ एंड ऑर्डर में नंबर एक पर है. चुनाव की तारीखों को बदले जाने पर अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि यह लोग हमेशा संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार करते रहते हैं.

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी. लेकिन, राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने तारीखों को पुनर्निर्धारित करते हुए 20 नवंबर कर द‍िया है.

विकेटी/एबीएम