जयपुर, 4 नवंबर . राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह चौधरी सोमवार को 14 अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए.
सुखबीर सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और ज्योति मिर्धा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग कांग्रेस की नीतियों से निराश हो चुके हैं.
उन्होंने कहा, ”नेता भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं.” भाजपा नेताओं ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के गढ़ खींवसर में पार्टी मजबूत हुई है.
ज्योति मिर्धा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “खींवसर में भाजपा का कारवां लगातार बढ़ रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार उपचुनाव में सभी के सहयोग से खींवसर विधानसभा सीट पर पूर्ण बहुमत के साथ कमल खिलेगा.”
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल नागौर से सांसद हैं. वे 2023 में विधानसभा चुनाव जीते थे. बाद में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने भाजपा की ज्योति मिर्धा को हराकर जीत हासिल की, जिससे खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई.
–
एफजेड/