तुष्टिकरण की राजनीति करती है जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस- घुसपैठियों को लगाते हैं गले: भाजपा 

नई दिल्ली, 4 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने विपक्षी दलों पर घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है. ये दल घुसपैठियों को गले लगाते हैं क्योंकि घुसपैठिए उनके वोट बैंक हैं.

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव का माहौल है. भाजपा और एनडीए अपने मूल मंत्र के तहत विकास और देश को जोड़ने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का एक ही मकसद है – पहले बांटों और फिर जो घुसपैठिए घुस जाएं, वो काटें.

भाजपा प्रवक्ता ने राज्य में डेमोग्राफी बदलने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा ने जब पुरजोर तरीके से यह मुद्दा उठाया तो सोई हुई हेमंत सोरेन सरकार ने एक आदेश जारी किया जो कि उनकी सरकार का कबूलनामा है. किसी भी सीएम की जिम्मेदारी होती है कि घुसपैठ पर अंकुश लगाए, कार्रवाई करें और केंद्र सरकार को सूचित करें.

भाटिया ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी चुनावी जनसभा में यह कहा है कि, “घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर करेंगे. ” जबकि जेएमएम और कांग्रेस का मूल मंत्र है,” घुसपैठियों का चुन-चुन कर ब्याह करेंगे.” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक ही उनका साथ छोड़ कर चले गए हैं.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे यह बताएं कि संविधान की मूल भावना जो कि संविधान में वर्णित है- यूसीसी को लेकर उनका क्या स्टैंड है ? यूसीसी पर कांग्रेस पार्टी का क्या स्टैंड है ? कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस मसले पर भारत मजबूती से अपना स्टैंड रखेगा और जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी,वह जरूर की जाएगी.

एसटीपी/