चाईबासा, 4 नवंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के चाईबासा में चुनावी सभा में आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन पर बड़ा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आज उन पार्टियों की गोद में बैठा है, जिनके दामन पर आदिवासियों के खून के छींटे हैं और जिनके नेता कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कोल्हान प्रमंडल में 80 के दशक में हुए बहुचर्चित गुवा गोलीकांड का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के हाथ आदिवासियों के खून से रंगे हैं. उस वक्त देश और तत्कालीन बिहार में कांग्रेस की सरकारें थीं, जिसने अपना हक और अलग झारखंड राज्य मांग रहे आदिवासी भाइयों को गोली से भून डाला था. उनके साथ अंग्रेजों की तरह बर्बरता हुई थी. अब उस पार्टी के कंधे का सहारा लेकर झामुमो का सरकार चलाना झारखंड के लिए सबसे बड़ा अपमान है.
उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर पूर्व सीएम चंपई सोरेन और झामुमो की विधायक रहीं सीता सोरेन को अपमानित करने का आरोप मढ़ते हुए कहा कि इन दोनों के साथ जो सलूक हुआ, वह हर आदिवासी का अपमान है और इस चुनाव में वे इसका बदला जरूर लेंगे. हाल में सीता सोरेन के लेकर कांग्रेस के मंत्री इरफान अंसारी की अमर्यादित टिप्पणी को दुर्भाग्यजनक बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बहन सीता सोरेन के बारे में कांग्रेस के नेता ने हाल में जो कुछ कहा है, वह हर आदिवासी बहन-बेटी का अपमान है. उन्होंने आदिवासी समाज की बहन के लिए कैसी भाषा का इस्तेमाल किया है? हैरत तो यह कि यहां के सीएम की तरफ से इस मामले में एक शब्द तक नहीं निकला. यही जेएमएम की सच्चाई है. उसे सत्ता सुख में आदिवासी महिलाओं का भी अपमान स्वीकार है.
महाराष्ट्र में भी भाजपा की नेता को लेकर इनके साथी कांग्रेस के नेता ने जैसी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है, उससे वहां के लोग आहत हैं और उन्हें सबक सिखाने को तैयार हैं. पीएम ने कहा कि हमने संथाल समाज की आदिवासी बहन को देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचाया, उन्हें राष्ट्रपति बनाया, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी उनके बारे में भी अपमानजनक बात कहने से नहीं चूकते.
झारखंड की क्षेत्रीय भाषा ‘हो’ की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि यह भाषा इस क्षेत्र की पहचान है. आप जानते हैं कि हमारी सरकार लगातार मातृभाषा पर बल दे रही है. अब तक ‘हो’ भाषा को अपमान और उपेक्षा झेलनी पड़ी है. मोदी की गारंटी है कि इस भाषा को उचित सम्मान मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि जब पहली बार भाजपा सरकार बनी, तब जाकर आदिवासी समाज को छत्तीसगढ़ और झारखंड को राज्य मिले. ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हमने आदिवासी नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया. आदिवासी समाज के योगदान को देश-दुनिया के सामने रखने के लिए हमारी सरकार अनेक कदम उठाए हैं. रांची में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का भव्य संग्रहालय बनाया. उनकी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया. इस वर्ष 15 नवंबर से देश में धरती आबा की 150वीं जयंती का उत्सव शुरू होने वाला है. यह उत्सव पूरे देश में जगह-जगह मनेगा. आदिवासी समाज के एक सपूत ने देश के लिए कितना बड़ा योगदान किया, इससे देश का बच्चा-बच्चा अवगत होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा लंबा समय आदिवासी क्षेत्रों में माताओं-बहनों के संघर्ष को देखते गुजरा है. इसलिए भाजपा-एनडीए की हर योजना के केंद्र में माताएं बहनें रहती हैं. मुझे खुशी है कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड महिलाओं को सशक्त करने वाला संकल्प पत्र जारी किया है. गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर और दो सिलेंडर देने का भी संकल्प हमने लिया है. उन्होंने कहा कि हमारा वादा है कि बेटियों को बीएड, नर्सिंग और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई मुफ्त में कराई जाएगी. गर्भवती माताओं और बच्चों के लिए 21 हजार रुपये देने और झारखंड में 21 लाख घर बनाने का संकल्प भी हमने लिया है. ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर होंगे.
जेएमएम-कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने कहा था नौकरी देंगे, बेरोजगारी भत्ता देंगे. वे वादे पूरे करते तो यहां से नौजवानों में पलायन की नौबत नहीं आती. नौकरी तो उन्होंने नहीं ही दी, परीक्षाओं को भर्ती माफिया के हवाले कर दिया. झारखंड में ऐसा कोई पेपर नहीं, जो पांच वर्षों में लीक नहीं हुआ. भाजपा-एनडीए सरकार इन माफियाओं को कड़ा सबक सिखाएगी. एक भी नहीं बचने वाला है. हरियाणा में सरकार बनने के एक माह के अंदर बिना खर्ची-बिना पर्ची 25 हजार लोगों को नौकरी दिया गया है. झारखंड में भी तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
पीएम मोदी ने ऐलान किया कि झारखंड के किसानों से धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद जाएगा. यहां के वन उत्पादों की भी उचित कीमत पर खरीद होगी. पंचायतों के मुखियों का भत्ता बढ़ाया जाएगा. उन्होंने आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना और पीएम जन मन अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इन योजनाओं से 7 हजार से अधिक आदिवासी गांवों का विकास किया जाएगा. रोड, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोबाइल का नेटवर्क बनाया जाएगा.
पीएम ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए झामुमो-कांग्रेस-राजद के लिए सबसे बड़ा वोट बैंक बन गए हैं. ये लोग घुसपैठियों के फर्जी कागज बनवा रहे हैं. उनके हर गलत काम का संरक्षण कर रहे हैं. उन्होंने कोर्ट में भी झूठ बोला कि घुसपैठ नहीं है. पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर उसे अपने वोट बैंक को देने की साजिश कर रही हैं.
–
एसएनसी/