मुंबई, 4 नवंबर . भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने सोमवार को घोषणा की कि वह महाराष्ट्र की बोरीवली सीट से अपना नामांकन वापस लेंगे. पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद शेट्टी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शेट्टी के साथ बैठक की और उन्हें अपना नामांकन वापस लेने के लिए राजी किया. भाजपा महासचिव विनोद तावडे और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में गोपाल शेट्टी ने अपना नामांकन वापस ले लिया.
गोपाल शेट्टी ने कहा, “वरिष्ठ नेताओं के कहने पर हमने अपना नामांकन वापस लिया है. मैं जनता के लिए हमेशा खड़ा रहा और आगे भी मैं बोरीवली की जनता के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा. बोरीवली विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों का चयन करते समय मुझसे कभी सलाह नहीं ली गई. मैं एक पार्टी कार्यकर्ता हूं और मैंने हमेशा निर्णय लेने की एक निश्चित शैली के प्रति अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं.”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह भाजपा ही है, जहां कार्यकर्ता अपना तन-मन-धन देकर पार्टी की सेवा करते हैं. गोपाल शेट्टी ने आज यह सिद्ध किया है. उनका चुनाव न लड़ने का निर्णय पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, जनहित के प्रति उनकी सजगता और महायुति की एकजुटता का परिचायक है. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं.”
शेट्टी की बगावत को भाजपा के लिए उसके गढ़ में झटका माना जा रहा था. उन्होंने 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चार लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी, लेकिन 2024 के आम चुनावों में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जीत दर्ज की थी. मुंबई उत्तर क्षेत्र के अनुभवी नेता शेट्टी 2004 और 2009 में बोरीवली से विधायक चुने गए थे. इससे पहले वह कई साल तक इस क्षेत्र से पार्षद भी रहे थे.
–
एकेएस/एकेजे