किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 19,800 करोड़ रुपये की धान खरीद

नई दिल्ली, 3 नवंबर . केंद्र सरकार के मुताबिक पंजाब की मंडियों में 2 नवंबर तक कुल 90.69 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है. इसमें से 85.41 लाख मीट्रिक टन राज्य एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खरीदा जा चुका है. धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,320 रुपये में खरीदा जा रहा है. यह मूल्य केंद्र सरकार ने ग्रेड ‘ए’ धान के लिए तय किया है.

चालू खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अब तक सरकार द्वारा 19,800 करोड़ रुपये का धान खरीदा जा चुका है. इससे 4 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. केंद्रीय उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक इसके अलावा, 4,640 मिल मालिकों ने धान की छिलाई के लिए आवेदन किया है. 4,132 मिल मालिकों को पंजाब सरकार द्वारा पहले ही काम आवंटित किया जा चुका है.

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान की खरीद पंजाब में 1 अक्टूबर से पहले ही शुरू हो चुकी है. इस खरीद के अंतर्गत पंजाब के किसानों से सुचारू रूप से खरीद के लिए पूरे राज्य में 2,927 चिन्हित मंडियां और अस्थायी यार्ड चालू हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि उन्होंने चालू खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 लाख मीट्रिक टन तय किया है.

सरकार द्वारा खरीद का यह लक्ष्य 30 नवंबर तक जारी रहेगा. हालांकि, इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी बताया कि सितंबर में भारी बारिश और धान में नमी की मात्रा अधिक होने की वजह से खरीद थोड़ी देर से शुरू हुई, लेकिन अब यह खरीद पटरी पर लौट आई है और पूरे जोरों पर है.

इसके अलावा सरकार ने इस वर्ष मूल्य स्थिरीकरण बफर के लिए 4.7 लाख टन रबी प्याज की खरीद की थी. 5 सितंबर से 35 रुपये प्रति किलोग्राम खुदरा बिक्री के माध्यम से प्याज देश भर की प्रमुख मंडियों में रिलीज की गई. अब तक बफर में 1.40 लाख टन से अधिक प्याज नासिक और अन्य स्रोत केंद्रों से उपभोक्ता केंद्रों तक भेजा जा चुका है. एनसीसीएफ ने 22 राज्यों में 104 गंतव्यों को कवर किया है और नेफेड ने अपने प्याज निपटान में 16 राज्यों में 52 गंतव्यों को कवर किया है.

जीसीबी/एबीएम