महराजगंज, 3 नवंबर . उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. एनडीए और इंडी एलायंस के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.
इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. पोस्टर वार भी देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में सपा नेता ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीर के साथ सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया है. इस पर लिखा गया है ‘मठाधीश बांटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी.’
सपा नेता द्वारा लगाए गए इस पोस्टर के बाद सूबे की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. पोस्टर लगाने वाले सपना नेता अमित चौबे ने बताया कि समाजवादी पार्टी विचारों की पार्टी है. सपा दलितों पिछड़ों शोषितों और वंचितों की पार्टी है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘बटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे दे रहे हैं. वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में जाकर इस तरह के बयान देते हैं. देश के सबसे बड़ा राज्य के मुख्यमंत्री विकास की बात नहीं करते, वह महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था की बात नहीं करते. वह बांटने और कांटने की बात करते हैं.
सपा नेता ने कहा, मुख्यमंत्री ने जो भी कहा है वह बहुत ही निंदनीय है. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी वर्गों के लिए काम किया है. सपा विकास की बात करती है और सूबे के मुख्यमंत्री विनाश की बात करते हैं. उनकी रुचि विनाश में है. अखिलेश यादव पीडीए को लेकर चल रहे हैं. इसमें सभी वर्गों की बात की जा रही है.
बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. भाजपा ने 9 सीटों में से 8 पर प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं, एक सीट सहयोगी पार्टी आरएलडी को दी है. इंडी एलायंस में कांग्रेस समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही है. कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
–
डीकेएम/