ऋषभ पंत का अर्धशतक, 147 रनों के टारगेट के जवाब में लंच तक भारत का स्कोर- 92-6

मुंबई, 3 नवंबर . मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच जारी है. इस मैच में भारत को जीत के लिए चौथी पारी में 147 रनों का स्कोर मिला है. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं.

भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए अभी भी 55 रनों की जरूरत है और क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपना शानदार अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं. लंच तक ऋषभ पंत ने 50 गेंद पर 7 चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 53 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत का साथ देने के लिए स्पिन ऑलराउंडर और बाएं हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर मौजूद हैं.

भारत के नजरिये से यह जोड़ी काफी अहम है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्लेबाज के तौर पर सीरीज काफी प्रभावित किया है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की पारी तीसरे दिन की सुबह 174 रनों पर ढेर कर दी थी. पहली पारी की तरह रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट अपने नाम किए.

भारत की टीम जब एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी तो न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. एक समय भारत के पांच विकेट 29 रनों पर ही गिर गए थे लेकिन ऋषभ पंत की पारी ने काफी हद तक उस स्थिति से टीम को संभाला है.

भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंद पर पांच रनों की पारी खेली और उनको ग्लेन फिलिप्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंद पर 11 रन बनाए और उनको मैट हेनरी ने फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. शुभमन गिल और विराट कोहली को एक-एक रनों के निजी स्कोर पर स्पिनर एजाज पटेल ने चलता किया. सरफराज खान भी एक रन के स्कोर पर ही एजाज पटेल का शिकार बने. रवींद्र जडेजा ने 22 गेंद पर छह रन की पारी खेली और उनको एजाज पटेल ने कैच आउट कराया.

मालूम हो कि इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की हुई है और भारतीय टीम के सामने क्लीन स्वीप से बचने के लिए इस मैच को किसी भी हाल में जीतने की चुनौती है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी है मुकाबला काफी अहम है.

एएस