भुवनेश्वर, 2 नवंबर . ओडिशा के गंजाम जिले में शनिवार को एक बाइक और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.
यह हादसा जिले के दिगपहांडी क्षेत्र के कंदेश्वर गांव के पास हुआ. मृतकों की पहचान कंदेश्वर गांव के सीमांचल रेड्डी और कुंती गौड़ के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से अपने खेत पर जा रहे थे. इस बीच गांव के पास एक तेज रफ्तार ऑटो-रिक्शा ने उनके वाहन को टक्कर मार दी. दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए. ऑटो रिक्शा में सवार यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं हैं.
एक अन्य दुखद घटना में सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में से चार हेमगिरी क्षेत्र के रहने वाले थे, जबकि वाहन का चालक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के चक्र पल्ली गांव का निवासी था.
स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया, “कीर्तन मंडली के दस भक्ति गायक मृतक चालक के पिता के अंतिम संस्कार के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में उसके गांव गए थे. कार्यक्रम के बाद मंडली शनिवार देर रात मृतक चालक के चार पहिया वाहन में घर लौट रही थी. इसी बीच उनका वाहन हेमगिर पुलिस सीमा के अंतर्गत गायकनपली में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गया.”
घायलों को हेमगिर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक समेत पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच), सुंदरगढ़ में भर्ती कराए गए छह अन्य यात्रियों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस दुखद सड़क दुर्घटना के पीछे के कारण की पुष्टि नहीं की है. स्थानीय सूत्रों ने दावा किया है कि घने कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी दुर्घटना का कारण था.
–
एफजेड/