चीन-संयुक्त अरब अमीरात राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ

बीजिंग, 2 नवंबर . चीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत, दुबई में बुर्ज खलीफा ने एक लाइट शो का आयोजन किया.

इस लाइट शो ने संयुक्त अरब अमीरात को अमीरात फाल्कन की आंखों से देखा है. इसमें रेगिस्तान व पहाड़ों से लेकर चीन की लंबी दीवार तक दिखाया गया, जो चीन की प्राचीन सिल्क रोड के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में आने की तरह है.

वर्तमान में, दोनों देश समुद्री व्यापार, हाई-स्पीड रेल प्रौद्योगिकी, तेल और नई ऊर्जा व्यापार आदि क्षेत्रों में आम विकास के माध्यम से विश्व स्तरीय शहरों का निर्माण करते हैं.

इतना ही नहीं, दोनों देश सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पर्यटन, नई ऊर्जा वाहन व उड़ने वाली कारों, एयरोस्पेस और विमानन जैसे उच्च तकनीक के क्षेत्र में भी गहन सहयोग कर रहे हैं.

दो मिनट से अधिक के अद्भुत लाइट शो ने चीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच दीर्घकालिक और चिरस्थायी मित्रता को दिखाया, जिसने चीन और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंधों के लिए शुभकामनाएं और अपेक्षाएं व्यक्त की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/