दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस के ‘अधूरे’ चुनावी वादों पर पीएम मोदी की आलोचना का समर्थन किया

नई दिल्ली, 2 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, दुष्यंत गौतम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांग्रेस पर की गई हालिया आलोचना को दोहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पार्टी के “अधूरे” चुनावी वादों को मान लिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना सहित कांग्रेस शासित राज्यों की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले राज्यों में अन्य राज्यों की तुलना में विकास दर में गिरावट देखी गई है.

प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर शनिवार को से बातचीत के दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल्कुल सही कहा है कि कांग्रेस की गारंटी सारी झूठ की गारंटी है. क्योंकि, यह सिर्फ हम नहीं कह रहे हैं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कह रहे हैं. वह भी कह रहे हैं कि ‘खटाखट खटाखट’ जैसे वादे नहीं करने चाहिए. आज हिमाचल प्रदेश में क्या हाल है, वहां पर शौचालय के लिए टैक्स वसूला जा रहा है.”

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कहा गया था कि हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे. लेकिन, हालत तो यह है कि कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रहे हैं. कर्नाटक में हालत खराब है. राहुल गांधी कहते हैं कि उनकी सरकार आएगी तो किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. महिलाओं के खाते में खटाखट 8500 रुपए आएंगे. भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि संविधान खत्म कर दिया जाएगा. विदेश जाते हैं तो खुद कहते हैं कि संविधान खत्म करेंगे. इसलिए, कांग्रेस की यह दोहरी मानसिकता नहीं चलेगी. कांग्रेस झूठ के साथ शासन में वापिस आना चाहती है.

विपक्ष के आरोप पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, 11 करोड़ लोगों के घरों में हमने शौचालय दिए. 12 करोड़ घरों के अंदर गैस दिए. हमने हर घर के अंदल नल से जल देने का काम किया है. पिछली सरकारों में सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं था. हमारी सरकार ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की है. कई सारे ऐसे कार्य हैं जिसे देखते हुए देश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री को सेवा करने का मौका दिया है. कांग्रेस ने सिर्फ झूठ की राजनीति की है. जनता ने इन्हें नकार दिया है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना पर भाजपा महासचिव ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि आतंकियों के जो मंसूबे हैं, वह कभी पूरे नहीं होंगे. प्रदेश की सरकार को भी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यहां के चेयरमैन का कहना है कि तिरुमाला में सिर्फ हिंदुओं को ही काम करना चाहिए. लेकिन मोदी सरकार वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल में गैर-मुस्लिमों का होना अनिवार्य बनाना चाहती है.

इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, “तिरुमाला में मना किया है, हम मस्जिद में काम करने नहीं जा रहे हैं. मंदिर-मस्जिद में अलग अलग व्यवस्था है. लेकिन, वक्फ बोर्ड का मसला अलग है. मुस्लिम के विकास के लिए संसाधन का प्रयोग होना चाहिए. वक्फ बोर्ड बनने के बाद जमीन कैसे बढ़ गई देश की जनता जानना चाहती है. मुस्लिमों पर वक्फ बोर्ड पर अत्याचार क्यों हो रहा है. इसे सुधारने का काम किया जा रहा है. हम मस्जिद में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं वह मंदिर में न करे.”

डीकेएम/एएस