पेंटागन ने की मध्य पूर्व क्षेत्र में नई तैनाती की घोषणा

वाशिंगटन, 2 नवंबर . अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मध्य पूर्व में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कुछ नए हथियार और सैन्य संसाधन भेजने का आदेश दिया है. इसमें बैलिस्टिक मिसाइल सुरक्षा जहाज, लड़ाकू विमानों के दस्ते, टैंकर विमान, और लंबी दूरी तक मार करने वाले बी-52 बमवर्षक शामिल हैं.

पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने शुक्रवार को कहा कि यह तैनाती अमेरिका की प्रतिबद्धता है कि वह मध्य पूर्व में अपने नागरिकों और सेना की रक्षा करेगा, साथ ही इजरायल की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा. इसके अलावा, अमेरिका इन उपायों से तनाव को कम करने की भी कोशिश कर रहा है.

उन्होंने बताया कि ये साधन आने वाले महीनों में क्षेत्र में पहुंचेंगे और यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप की जगह लेंगे, जो अब वहां से लौट रहे हैं.

राइडर ने यह भी बताया कि इससे पहले अमेरिका ने इजरायल में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस मिसाइल सुरक्षा प्रणाली की तैनाती का भी निर्णय लिया था, जो क्षेत्रीय सुरक्षा को और मजबूत करेगा. साथ ही, अमेरिकी एम्फीबियस रेडी ग्रुप और मरीन एक्सपीडिशनरी यूनिट पूर्वी भूमध्य सागर में तैनात हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ये गतिविधियां ‘उभरती राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए अल्प सूचना पर दुनिया भर में तैनात करने की अमेरिकी क्षमता को प्रदर्शित करती हैं.

राइडर ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ईरान या उसके साथी अमेरिका के सैनिकों या उसके हितों पर हमला करने की कोशिश करेंगे, तो अमेरिका अपने लोगों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

एएस